Breaking उत्तराखण्ड

भाजपा सांसद ने किया चुनाव प्रचार वाहन को रवाना

हरिद्वार। लक्सर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के कार्यालय पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समीक्षा बैठक में सांसद बंसल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता साल में 365 दिन समर्पित होकर संगठन का काम करते हैं। उन्हीं की मेहनत से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। उन्होंने लक्सर में भाजपा की जीत के लिए हर गांव में पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनाने के लिए कहा। वहीं, कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने आठ करोड़ गृहणियों को न केवल मुफ्त सिलेंडर दिया, बल्कि कोरोना काल में मुफ्त रिफिल भी कराया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास वोट मांगने का कोई मुद्दा ही नहीं है।

Related posts

मुख्यमंत्री से रं कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों ने की भेंट

Anup Dhoundiyal

रविवार 21 जून को खंडग्रास सूर्य ग्रहण -राजेन्द्राचार्य

Anup Dhoundiyal

नैनीताल में गोल्फ टूर्नामेंट का हुआ आगाज ,112 प्रतियोगी कर रहे हैं प्रतिभाग

News Admin

Leave a Comment