Breaking उत्तराखण्ड

पूर्व विधायक भीमलाल आर्य समेत पांच लोगों को कांग्रेस ने छह साल के लिए निष्कासित किया

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि किरन डालाकोटी, एस.पी. सिंह इंजीनियर, बालकिशन, भैरवनाथ टम्टा एवं पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासित संगठन है तथा इसमें यदि अनुशासनहीनता होती है तो उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा तथा जो भी पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिये हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाय।

Related posts

वनाग्नि पर नियंत्रण को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने की आम जन से सहयोग की अपील

Anup Dhoundiyal

बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर के बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

Anup Dhoundiyal

इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों और व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के साथ प्रदर्शनियों को दोबारा शुरू किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment