Breaking उत्तराखण्ड

शाम ढलते ही क्षेत्र में गुलदारों की चहल-कदमी से ग्रामीण भयभीत

टिहरी। गजा तहसील क्षेत्र के लोगों को गुलदार की दहशत से छुटकारा नहीं मिल रहा है। 14 फरवरी को क्षेत्र के पसर गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को मार डाला था जिसके बाद आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया गया। इसके बाद भी शाम ढलते ही क्षेत्र में गुलदारों की चहल-कदमी से ग्रामीण भयभीत हैं। आस-पास गांव की महिलाएं जहां जंगल घास के लिए नहीं जा पा रही हैं। वहीं लोग पशुओं को भी जंगल नहीं भेज पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन भेजकर गुलदारों से निजात दिलाने की मांग की।
गजा तहसील क्षेत्र के पसर गांव में 14 फरवरी को गुलदार ने 54 वर्षीय राजेंद्र सिंह को मार डाला था। इसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों की मांग पर गुलदार को ढेर कर दिया था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही क्षेत्र में शाम के समय फिर गुलदार दिख रहा है। गौंसारी के प्रधान मान सिंह चौहान, प्रीति देवी, प्यारा देवी, सीता देवी, कौलदेई देवी, आशा देवी और रंजना आदि ने डीएफओ और तहसीलदार को भेजे ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में लगातार गुलदार देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। महिलाएं पशुओं के लिए चारा-पत्ती लाने के लिए जंगल जाने से डर रही हैं। साथ ही लोग अपने पशुओं को भी जंगल नहीं भेज पा रहे हैं। ग्रामीणों ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग की। इस बाबत नरेंद्रनगर के डीएफओ राजीव धीमान का कहना है कि लोगों को अंधेरे में घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। गुलदारों की जो फोटो वायरल हो रही है, उस जगह की पुष्टि भी नहीं हो रही है। वन विभाग की भी टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

Related posts

जलालाबादी कशीदाकारी हुनर का देश-विदेश में डंका-11 Dec.2017

News Admin

ईमानदार अधिकारी के शोषण मामले में मंत्री को बर्खास्त करें सरकारः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

डीएम सोनिका ने ई चौपाल के माध्यम से सुनीं जनसमस्याएं

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment