उत्तराखंड राज्य के चंपावत जनपद से बुरी खबर है। यहां एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में 14 लोगों की मौत होने की खबर है। इसके अलावा चालक समेत दो लोग घायल हुये हैं। दुर्घटना सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर बुड़म से करीब तीन किलोमीटर हुयी।हादसा सुबह 3-4 बजे का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, उस वक्त 16 लोग मैक्स (जीप) में सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे। तब ही इनका वाहन खाई में गिर गया। फिलहाल SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वाहन दुर्घटना बीती सोमवार की रात की बतायी जा रही है। सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें से चालक की हालत ज्यादा गंभीर है।