Breaking उत्तराखण्ड

यूक्रेन में फंसे है उत्तराखण्ड के कई छात्र, परिजनों से सीएम से लगाई मदद की गुहार

देहरादून। यूक्रेन पर रूस के हमला करने के बाद वहां फंसे उत्तराखंड के कई छात्रों के परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें फूटने लगी है। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में उत्तराखंड के कई छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के छात्र यूक्रेन में फंसे है। परिजनों ने सीएम धानी से उनके बच्चों को सकुशल भारत वापस लाने की गुहार लगाई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार, विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है ताकि यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत में जल्द से जल्द लाया जा सके।
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है। कीव के हवाई अड्डे पर रूस ने धावा बोलकर कब्ज़ा कर लिया है। जिसकी वजह से यूक्रेन की लगभग सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स बाधित हो चुकी हैं। एयर इंडिया और भारत से जुड़ी अन्य उड़ानें भी फिलहाल बाधित बताई जा रही हैं। इस बीच, उत्तराखंड के छात्रों के कई परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। धामी सरकार विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रही है। असल में यूक्रेन में जो हालात बन गए हैं, उनके चलते इंटरनेशनल उड़ानों के साथ ही ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन भी प्रभावित हुआ है। इंटरनेट सेवाएं भी वहां प्रभावित हैं, जिसके चलते यूक्रेन में फंसे हुए युवाओं के परिवार का बुरा हाल हो गया है। कई परिजनों ने मुख्यमंत्री धामी के सामने रो-रोकर अपना दुःख बयान किया और चिंता ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें मदद का आश्वासन देते हुए कहा है कि चिंता न करें, भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Related posts

बेरोजगारों की पीड़ा कम करने में नाकाम हुई सरकारः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

हंस फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध करायी गयी अत्याधुनिक एम्बुलेंस

Anup Dhoundiyal

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आप युवा मोर्चा ने बद्रीनाथ धाम में किया प्रदर्शन 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment