केदारनाथ/ऊखीमठ। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान होने की तिथि पौराणिक परम्पराओं व रीति – रिवाजों के साथ 01 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में प्रधान पुजारियों, वेदपाठियो व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित कर दी गई। बाबा केदारनाथ के कपाट इस बार 6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुलेंगे।बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से 2 मई को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। 3 मई को बाबा की डोली फाटा पहुंचेगी। 4 मई को डोली गौरीकुंड और पांच को करेगी केदारनाथ में डोली रात्री प्रवास करेगी।
previous post
next post