Breaking उत्तराखण्ड

6 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

केदारनाथ/ऊखीमठ।  द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से हिमालय प्रस्थान होने की तिथि पौराणिक परम्पराओं व रीति – रिवाजों के साथ 01 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर पंचाग गणना के अनुसार भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में प्रधान पुजारियों, वेदपाठियो व हक – हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित कर दी गई। बाबा केदारनाथ के कपाट इस बार  6 मई प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए खुलेंगे।बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से  शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से 2 मई को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। 3 मई को बाबा की डोली फाटा पहुंचेगी।  4 मई को डोली  गौरीकुंड और पांच को करेगी केदारनाथ में डोली रात्री प्रवास करेगी।

Related posts

देहरादून पहाड़ी इलाकों में फिर कहर बरपा सकता है मौसम सात जिलों में अगले 48 घंटे का अलर्ट देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार इस दौरान कई ज़िलों में तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड मैट्रो रेल परियोजना के काॅम्प्रीहेंसिव माॅबिलिटी प्लान (सी.एम.पी) को मंजूरी 

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड विधानसभा ने पारित किया समान नागरिक संहिता विधेयक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment