ऋषिकेश। सेल्फी लेने के चक्कर में लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया। बताया जा सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी तलाश की पर उसका कुछ पता नही लग पाया। पर्यटक की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे। शाम के समय हेमंत 19 पुत्र नरेश भट्ट निवासी दिल्ली फूलचट्टी स्थित पटना वॉटरफॉल के पास गंगा में सेल्फी खीचने के लिए उतर गया। दोस्त इससे पहले कि कुछ समझ पाते देखते ही देखते हेमंत गंगा के बहाव के साथ बहता हुआ चला गया। दोस्तों ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर मौके पर जल पुलिस ने गंगा में गोता लगाकर हेमंत को बचाने की कोशिश की। मगर बहाव तेज होने की वजह से हेमंत को गंगा से बाहर नहीं निकाला जा सका। लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है, जो दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हो चुके हैं। बुधवार सुबह एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने फिर से हेमंत को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
previous post