Breaking उत्तराखण्ड

झील में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

टिहरी। टिहरी झील से एसडीआरएफ ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 03 मार्च की सुबह चौकी कोटी कॉलोनी से एसडीआरएफ टीम को शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कोटी कॉलोनी से नीचे वाटर फिल्टर के पास झील में एक शव दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना  एसडीआरएफ टीम को दी गयी थी। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त शव लगभग 02 से 03 दिन पुराना है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एसडीआरएफ टीम द्वारा मोटर बोट की सहायता से उक्त अज्ञात शव को झील से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। इसके बाद बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टिहरी झील में मिले शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

Related posts

गंगा सप्तमी पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी में लगाई आस्था की डुबकी

News Admin

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफाः आप

Anup Dhoundiyal

सचिव आपदा प्रबन्धन ने आपदाओं के कारण हुई क्षति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment