Breaking उत्तराखण्ड

दून से बरेली जा रही बस में लगी आग

देहरादून। देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई। उक्‍त बस में डोईवाला में स्तिथ लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं। जिससे बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।गनीमत यह रही कि बस में इंजन से धुंआ निकलते ही ड्राइवर ने बस रोक दी, जिससे आग लगने से पूर्व ही सभी सवारियां बस से उतर गईं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि बस देहरादून से बरेली जा रही थी। जिसमें रास्‍ते में आग लग गयी। बस में 37 सवारीयां मौजूद थीं।आग लगने से कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Related posts

यमुनोत्री में बादल फटा, पांच दुकानें और धर्मशाला बही; चारधाम यात्रा मार्ग बंद

News Admin

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व निर्विघ्न सम्पन्न कराने को डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड चमोली-फिर से दिखने लगी सतोपंथ झील,तापमान बढ़ने से बर्फ से ढकी सतोपंथ झील, बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद अधिकांश तीर्थयात्री सतोपंथ की कर रहें यात्रा,इस वर्ष भारी बर्फबारी के कारण सतोपंथ का पैदल रास्ता भी बर्फ से हो गया था बंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment