Breaking उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हो सकते हैं शामिल

देहरादून। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह काफी खास होने वाला है। सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव 2022  में भाजपा के प्रचंड बहुमत के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां भी जोरों पर है। खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी के हारने के बाद भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री की तलाश में जुट गया है। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में ही मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर मुहर लगेगी। प्रचंड बहुमत के बाद मुख्यमंत्री के चयन के लिए भाजपा के पास तीन-तीन विकल्प मौजूद हैं। पहले विकल्प में विधायकों में से ही किसी को सीएम पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दूसरे विकल्प में सीएम पुष्कर सिंह धामी पर दोबारा भरोसा जताया जा सकता है जबकि, तीसरे विकल्प में गैर-विधायक सांसद के हाथों में उत्तराखंड की कमान सौंपी जा सकती है। उत्तराखंड में पिछले पांच सालों में तीन-तीन मुख्यमंत्री देने पर भाजपा की काफी किरकरी भी हुई है। ऐसे में अब,भाजपा हाईकमान बहुत सोच-समझकर ही मुख्यमंत्री का चयन करेगा।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की भी संभावना है। कहा कि भाजपा की ओर से शपथ ग्रहण समारोह को बहुत ही खास अंदाज से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पद को लेकर विधायकों और सांसदों के बीच जमकर लॉबिंग शुरू हो गई है। राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो विधायकों के बीच सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत सहित मदन कौशिक का नाम जमकर उछल रहा है। गैर-विधायकों की बात करें तो सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट सहित अनिल बलूनी का भी नाम काफी चर्चा में है।

Related posts

हरिद्वार हर की पैड़ी के पास पंतदीप पार्किंग पर बने पुल के ऊपर चढ़ा कावड़िया कावड़िये के पुल पर चढ़ने से प्रशासन में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे आला अधिकारी कावड़िया किस बात को लेकर चढ़ा पुल पर अभी नहीं लगा है पता पुलिस प्रशासन कांवड़ियों को नीचे उतारने की जद्दोजहद मौके पर इकट्ठा हुई कांवरियों की भारी भीड़

Anup Dhoundiyal

रामगढ़िया सभा ने श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया विश्वकर्मा दिवस

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू होने आए कर्नाटक पुलिस के दल से डीजीपी ने की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment