Breaking उत्तराखण्ड

दून में दिसंबर में होने वाली जी-20 देशों की बैठक की तैयारियों को लेकर विदेश मंत्रालय की टीम ने किया दौरा

देहरादून। माह दिसम्बर 2022 से एक वर्ष के लिए भारत जी-20 राष्ट्रों की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस दौरान पूरे भारत वर्ष में लगभग 200 बैठकें एवं सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 40 देश तथा अन्तराष्ट्रीय संगठन भाग लेगें। उक्त के तैयारियों के संबंध में आज बीजापुर गेस्ट हाऊस में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विदेश मंत्रालय भारत सरकार की टीम के साथ बैठक कर जनपद देहरादून में प्रस्तावित सेमिनार/बैठक की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा हुई।इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं विदेश मंत्रालय भारत सरकार से आयी टीम द्वारा जनपद अवस्थित स्थानीय होटल, ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण भी किया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार इन बैठकों के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति तथा ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का अवलोकन कराया जाएगा। इस अवसर पर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खण्डूरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, विदेश मंत्रालय भारत सरकार की टीम के सदस्य सहित नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, निदेशक संस्कृति विभाग बीना भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी जसवंत सिंह चौहान, परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

दून में नहीं रुकेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान

News Admin

पश्चिमी सभ्यता के पैरोकारों से बोले सीएम तीरथ, मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है, किसी को बुरा लगा हो तो क्षमा चाहता हूं..

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों एवं व्यापारी वर्ग की समस्याओं का समाधान करने की मांग

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment