टिहरी। लोनिवि थत्यूड़ की लापरवाही धनोल्टी आने वाले सैलानियों और व्यापारियों पर भारी पड़ रही है। धनोल्टी में पार्किंग की सुविधा न होने से वहां पहुंचने वाले सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को हर दिन घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। एक साल तीन माह बाद भी लोनिवि के अधिकारी धनोल्टी में निर्माणाधीन दो पार्किंग स्थलों का निर्माण पूरा करने में नाकाम रहे।
धनोल्टी में सैर सपाटा के लिए हर दिन सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन पार्किंग सुविधा नहीं होने से दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों की मांग पर वर्ष 2018-19 में धनोल्टी में दो अलग-अलग स्थानों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय अर्बन मिशन के तहत पार्किंग निर्माण हेतु चार करोड़ 5 लाख की स्वीकृति मिली थी। कार्यदायी संस्था लोनिवि थत्यूड़ ने पार्किंग निर्माण के लिए धनोल्टी मुख्य बाजार और गढ़वाल मंडल विकास निगम के समीप भूमि चिह्नित कर 16 दिसंबर 2020 से निर्माण शुरू किया था। बाजार के समीप 30 वाहनों और जीएमवीएन के समीप 33 वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण किया जा रहा है। एक साल में भी बाजार के समीप पार्किंग तैयार नहीं हो पाई। व्यापारी महिपाल सिंह रावत, दिनेश सिंह ने कहा कि वाहन पार्किंग सुविधा के अभाव में कई बार पर्यटक यहां कुछ देर रुकने के बाद लौट जाते हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
previous post