Uncategorized

नरेंद्रनगर महाविद्यालय में पोस्टर, निबंध व क्विज प्रतियोगिता आयोजित

देहरादून/नरेंद्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में वाणिज्य संकाय के द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत पोस्टर, निबंध, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीकॉम प्रथम द्वितीय तृतीय वर्ष एवं एमकॉम प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर सोनिया गंभीर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डॉ हिमांशु जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सोनिया गंभीर के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैठानी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। अंत में विभाग के प्रभारी डॉक्टर राजपाल सिंह रावत के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य, संकाय शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर इरा, डॉ रश्मि उनियाल, डॉक्टर शैलजा, विजय प्रकाश भट्ट, विशाल त्यागी आदि उपस्थित रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी रावत ने प्रथम, सुमन द्वितीय, शुभम शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशी रावत प्रथम, सृष्टि रौतेला द्वितीय, ईशा पवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम, अनुभव द्वितीय, अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Related posts

देहरादून में नगर निगम टीम से धक्का-मुक्की

News Admin

आंदोलनकारी बाबा बमराड़ा का निधन, चंदा जुटाकर किया अंतिम संस्कार

News Admin

अमित शाह ने वोट डाला, विकास यात्रा जारी रखने की अपील की

News Admin

Leave a Comment