January 30, 2026

Uttarakhand Review

News Portal

स्कूटी और डंपर की टक्कर में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

देहरादून। देर रात सहारनपुर रोड पर पारस वेडिंग प्वाइंट के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देर रात स्कूटी सवार तीन युवक पटेलनगर से सहारनपुर चौक की ओर जा रहे थे। पारस वेडिंग प्वाइंट के पास पहुंचते ही उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक डंपर से जा टकराई। स्पीड अधिक होने के कारण स्कूटी डंपर के नीचे जा घुसी और डंपर के पिछले हिस्से में फंसकर उसके साथ घिसटती चली गई। तीनों युवक भी उससे अलग नहीं हो पाए।

इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने ऑटो में दोनों घायल युवकों को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी है।

घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके युवक की पहचान रमेश निवासी चंदर नगर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, अस्पताल में भर्ती तीसरा युवक मृतक रमेश का बड़ा भाई बताया जा रहा है।

हादसे के दौरान पास से रेहड़ी लेकर गुजर रहे मिठ्ठी लाल के मुताबिक स्कूटी की रफ्तार बेहद अधिक थी और देखते ही देखते स्कूटी पीछे से डंपर के नीचे जा घुसी। इस हादसे में मिठ्ठी लाल की रेहड़ी पर भी टक्कर लगी और उनकी जान बाल-बाल बची।