Breaking उत्तराखण्ड

बंद मकान को ताला तोड़कर लाखों की चोरी

कोटद्वार। नगर निगम वार्ड नंबर 25 बालासौड़ की नारायण कॉलोनी ने 22 मई की चोर ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिये। चोर की करतूत पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
कोटद्वार बालासौड़ में किराए में रह रही रश्मि रावत के घर रात को चोर गेट फांदकर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। चोर ने आलमारी में रखे पर्स से हजार रुपए व पति का एटीएम, आधार कार्ड, लगभग 5 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिए। रश्मि रावत ने बताया कि जब वह अपने मायके से लौटकर घर पहुंची तो उसे कमरे का मेन गेट खुला मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना कोटद्वार पुलिस को दी।

Related posts

15 दिसम्बर 2021 तक स्वरोजगार योजनाओं के तहत लोन के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किया जाय-सीएम

Anup Dhoundiyal

दिमित्रोव ने गोफिन को हराकर जीता खिताब

News Admin

सीएम ने किया विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका का विमोचन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment