Breaking उत्तराखण्ड

तीर्थयात्रियों की बस सुरक्षा दीवार से टकराई, कई घायल

रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास केदारनाथ धाम दर्शन से लौट रहे यात्रियों से भरी बस सुरक्षा दीवार से टकरा गई। हादसे में बस चालक बेहोश हो गया। जबकि कई यात्री घायल हो गए। बस में चालक समेत 28 यात्री सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
शनिवार सुबह 10 बजे के करीब रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बस  दीवार से टकरा गई। घटना के बाद चालक जहां बेहोश हो गया, वहीं कुछ यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और चैकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में है और बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे हैं और कुछ बाहर खड़े हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन के माध्यम से वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। बस यात्रियों ने बताया कि वे लोग राजस्थान से केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये हुए हैं और केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वाहन में चालक समेत कुल 28 लोग सवार थे। चैकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है। इन सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भिजवाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

Related posts

छात्रा ने गंगनहर में लगाई छलांग, तलाश जारी  

Anup Dhoundiyal

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने ओएनजीसी मुंबई हाई को बताया राष्ट्रीय खजाना

Anup Dhoundiyal

हमें माँ, मातृभूमि और मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिएः एम. वेंकैया नायडू

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment