Breaking उत्तराखण्ड

मतदान के दौरान कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया, पर खुद वोट नहीं डाल पाए सीएम धामी

देहरादून/चंपावत। चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। इस सीट पर भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी के बीच मुकाबला है। वहीं, उपचुनाव में मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के मंदिर में पूजा की। धामी ने ईश्वर से चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। मतदाताओं का हौंसला बढ़ाने के बाद सीएम धामी देहरादून के लिए रवाना हुए।.
बनबसा के मतदान केंद्र पर सीएम ने मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान सीएम को सामने देख युवा मतदाताओं ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। सीएम धामी ने मतदाताओं का हौंसला बढ़ाया, लेकिन वो खुद वोट नहीं डाल सके। दरअसल सीएम धामी खटीमा में रहते हैं। खटीमा की मतदाता सूची में ही उनका नाम है। इसलिए सीएम धामी चंपावत में वोट नहीं डाल पाए। उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव सिर्फ एक सीट पर ही हो रहा है। ये सीट बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। असल में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। इसके बाद पुष्कर सिंह धामी दोबारा सीएम तो बन गए, लेकिन उनका विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर सेना ने लगाई सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी

News Admin

आरोपों से घिर रही भाजपा, महानगर अध्यक्ष पर भी सवालों की आंच

News Admin

सूबे में स्वास्थ्य विभाग को मिले 36 विशेषज्ञ चिकित्सक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment