Breaking उत्तराखण्ड

गरीब कल्याण सम्मेलन में सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की 13 योजनाओं से लाभ पा चुके उधमसिंह नगर के 300 लाभार्थी भी वर्चुअल रूप से पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़े रहे। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित तमाम लोग वर्चुअली उपस्थित रहे। भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आज गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय  के गांधी हाल में आयोजित किया गया। हिमाचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लाभार्थियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक अरविंद पांडेय सहित केंद्र सरकार की 13 योजनाओं के 300 लाभार्थी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों की सरकार है।

Related posts

पालिका टेंडर्स घोटाले में निदेशक ने दिए डीएम को जांच अधिकारी बदलने के निर्देशः मोर्चा 

Anup Dhoundiyal

यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा घर से शुरू हो : नेहा

News Admin

रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर की सर्वे की कार्रवाई

News Admin

Leave a Comment