हरिद्वार। हरिद्वार में झबरेड़ा से हरिद्वार हरकी पैड़ी पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहे निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर टोल प्लाजा कर्मियों ने जमकर मारपीट की। बताया गया है कि गनर ने टोल प्लाजा के कर्मियांे को कार्ड भी दिखाया लेकिन टोल प्लाजा के कर्मी नहीं माने, जिसके बाद कहासुनी हुई।
मामला मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मियांे को हिरासत में लिया है। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बहादराबाद टोल प्लाजा कर्मचारियों व खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर का टोल को लेकर कर्मचारियों से विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा की कर्मचारियों ने लाठी डंडों से हमला शुरू कर दिया जिसमें गनर के सिर में चोट आई। बताया जा रहा है कि गनर अपने परिचितों के साथ अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार आ रहा था। जैसे ही वह बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंचे, तो उसने टोल प्लाजा कर्मियों को उत्तराखंड पुलिस का सिपाही बताते हुए बैरियर हटाने की मांग की। लेकिन टोल प्लाजा कर्मियों ने बात ना मानते हुए अभद्रता कर डाली। अभद्रता करने पर सिपाही कार से नीचे उतर आया जिसके बाद टोल प्लाजा कर्मी एकत्र हो गए और लाठी-डंडों से सिपाही व उसके साथ मौजूद अन्य लोगों के साथ मारपीट कर डाली। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चार टोल प्लाजा कर्मियों को पकड़ कर थाने लाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
next post