उत्तराखण्ड

रैली का आयोजन कर दिया एकता का परिचय

टिहरी गढ़वाल। राइका मरोडा़ सकलाना में राष्ट्रीय सेवा योजन इकाई (NSS) मरोडा़ के कार्यक्रम अधिकारी वृक्ष मित्र डा० त्रिलोक सोनी के नेतृत्व मे तथा प्रधानाचार्य बी०आर शर्मा की उपस्थिति में गांव में लोगों को एकता दिवस का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए मरोडा़ के राष्ट्रीय सेवा योजन के छात्र-छात्राअों व शिक्षकों ने “रन फॉर यूनिटी “(एकता दौड़) लगाकर जन-जन को जाकरूक व प्रेरित किया।
वृक्ष मित्र डा० त्रिलोक सोनी ने कहा दुनिया में एकता का उदाहरण भारत है। 29 राज्यों के होने पर भी पूरा देश एक सूत्र के आधार पर चलता है। यह रन फॉर यूनिटी शहर ही नहीं गांव के जन-जन तक पहुँचाया गया लोगों ने भी बड़चड़ कर भाग लिया।
विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रतियां पर फूलो की माला से लोहा पुरूष पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय में अनेक कार्यक्रम भी किये गए।
इस अवसर पर गिरीशचन्द्र कोठियाल, नवीन भारती, देवेन्द्र पुंडीर, शरद चन्द्र बाडोनी, कुलदीप चौधरी, शशी रतुडी व ऋषीबाला शशी गुसाई समेत पूरा विधालय स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीदः मुख्यमंत्री

Anup Dhoundiyal

डिजिटल तकनीक से 50 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी गढ़वाल की ऐतिहासिक रामलीला

Anup Dhoundiyal

एसीपी का लाभ न मिलने से एएनएम हुई नाराज, जल्द कार्रवाई की मांग की

News Admin

Leave a Comment