उत्तराखण्ड

भंसाली के साथ काम में बहते चले जाते हैं : दीपिका

मुंबई। संजय लीला भंसाली की छवि एक सख्त निर्देशक की है लेकिन दीपिका पादुकोण का मानना है कि उनकी तीन फिल्मों में काम करके उनके बीच समझ विकसित हो गई है। दीपिका ने हाल में उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ में काम किया है। दीपिका ने कहा कि पहले वह किसी विशेष दृश्य की शूटिंग से पहले बहुत तैयारी किया करती थीं लेकिन अब उनका प्रदर्शन सहज और स्वाभाविक हो गया है।

रात फिल्म के थ्रीडी ट्रेलर पर दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संजय लीला भंसाली के साथ आप टेक की गिनती नहीं करते, बस काम के साथ बहते चले जाते हैं। सिर पर लगे भारी भरकम ताज, परिधान या दुपट्टे जो जरा भी आरामदायक नहीं होते, उसकी परवाह करना आपको बंद करना होता है। जब कैमरा ऑन होता है तो सारा ध्यान इस पर होता है कि मैं क्या कर रही हूं और कितनी ऊर्जा से कर रही हूं।

शूट के बाद आपको पता चलता है कि आप चोटिल हैं।’’ दीपिका ने ‘घूमर’ में जो लहंगा पहना था वह बताया जाता है कि काफी वजनी था। उन्होंने कहा कि बतौर कलाकार और निर्देशक उनके बीच बहुत विश्वास है और इसका उन्हें काफी फायदा भी मिला।

Related posts

अमेरिकी सरकार के अप्रवासी भारतीयों के साथ किये गये अमानवीय दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

Anup Dhoundiyal

नौ पर्वतीय जिलों में सुबह 7 बजे से सायं छह बजे तक खुलेंगी दुकानें

Anup Dhoundiyal

परमार्थ निकेतन पहंुचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment