उत्तराखण्ड

चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। साथी को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस प्रेमनगर क्षेत्र के स्मिथनगर में बॉबी सूद को उसके ही साथियों द्वारा चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। देर रात घायल की पत्नी नीलम सूद ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दोपहर डेढ बजे अरुण कुमार उर्फ डी०के० अपने साथियो दीपू, विक्रम कटृर, व भुप्पी के साथ मे मिलकर उसके पति बाबी सूद को स्मिथनगर चौक पर मारा पीटा और जान से मारने की नीयत से उसके गले मे धारदार हथियार से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।

उसके पति को एक ई रिक्शा चालक द्वारा अधमरी अवस्था मे घर लाया गया और वह अपने पति बाबी सूद को तुरन्त प्रेमनगर सरकारी अस्पताल ले गई जहाँ पर डाक्टर द्धारा उन्हे हाई सेन्टर रेफर कर दिया गया। वह अपने पति को लेकर दून अस्पताल पहुँची। वहाँ पर डाक्टर ने उसके पति के गले का आपरेशन कर दिया। उनकी हालत काफी खराब है यह बाते उसको उसके पति द्वारा स्वय बताई थी।

पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अरूण कुमार उर्फ डीके पुत्र तिलकराज निवासी स्मिथनगर, प्रदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र बलवंत सिंह निवासी प्रेमनगर व विव्रफम सिंह बिष्ट उर्फ कटटर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी शिवपुरी कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि भुप्पी पुलिस के हाथ नहीं लगा।

Related posts

बूथ स्तर तक पहुचाएं विकास कार्यों की जानकारीः विजय वर्गीय

Anup Dhoundiyal

प्रेमनगर आश्रम की ओर से 20 किलो के चार सौ भोजन किट सतपुली रवाना किए गए

Anup Dhoundiyal

वेद भारतीय ज्ञान परंपरा की नींवः राज्यपाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment