Breaking उत्तराखण्ड

सांसद निशंक ने योग दिवस का पोस्टर लांच किया

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से योग दिवस का पोस्टर उनके प्रीतम रोड कार्यालय पर लॉन्च कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग शरीर रूपी भूमि को उपजाऊ बनाने का काम करता है।
योग से रोगमुक्त, दुख दरिद्र मुक्त, प्रमाद मुक्त हो जाते हैं। योगात्मक कल्याण से विश्व कल्याण का मार्ग है। लोक कल्याण का मार्ग है योग करते करते आपके भीतर अपने आप एक रूपांतर घटित होता हैं। बुरे कर्म करने की इच्छा ही नहीं होती। इसीलिए विश्व भर में योग दिवस के दिन जगह-जगह योग दिवस पर कार्यक्रम किए जाते हैं और शिविर भी लगाए जाते हैं। करो योग रहो निरोग मैं प्रदेश की जनता से यह अनुरोध करता हूं कि वह अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहते हैं तो योग अपनाएं। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि हमारा संगठन हर वर्ष लगातार योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करता रहा है जिससे लोगों को निश्चित रूप से लाभ पहुंचा है। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे जीवन में सर्वाेपरि है। जान है तो जहान है। हमें अपना जीवन सही रूप से जीना है तो योग को अपनाना होगा।

Related posts

दिल्ली 15 अगस्त के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात  अनुच्छेद 370 में हुए संशोधन के बाद पूरी दिल्ली अलर्ट पर स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सुरक्षा के किए गए अभूतपूर्व इंतजाम

Anup Dhoundiyal

महाराज का एक्शन, हरकत में आये राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी

Anup Dhoundiyal

पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का शातिर नशा तस्कर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment