Breaking उत्तराखण्ड

कैदियों को पेशी पर ले जा रहे दो वाहन टकराए, सब सुरक्षित

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। जब रुड़की की ओर से आ रहे कैदियों से भरे दो वाहनों की जोरदार टक्कर  हो गई। इस टक्कर में पीछे चल रहा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन में सवार जेल कर्मियों के भी होश उड़ गए। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने दो अन्य वाहन बुलाकर कैदियों को सुरक्षित पेशी के लिए रोशनाबाद भेजा।
जिला एवं सत्र न्यायालय के रोशनाबाद हरिद्वार में स्थित होने के कारण रुड़की जेल से भी काफी कैदियों को रोजाना हरिद्वार कड़ी सुरक्षा के बीच तारीख पर लाया जाता है। गुरुवार दोपहर भी कैदियों को पेशी पर लेकर जा रहे दो वाहन बहादराबाद में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिससे अफरा तफरी मच गई. पीछे चल रहे वाहन का आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के मुताबिक रुड़की जेल से 18 कैदियों को पेशी पर रोशनाबाद ले जाया जा रहा था। कैदी अलग-अलग दो वाहनों में सवार थे। आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे पीछे चल रहा कैदियों का वाहन अगले वाहन से टकरा गया और उसका आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

Related posts

लोनिवि के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Anup Dhoundiyal

सीएम ने किया ‘म्यारू पहाड़ म्यारू परांण’ पत्रिका का विमोचन

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड की जेलों में बड़ी संख्या में गंभीर रोगी हैैं केैद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment