Breaking उत्तराखण्ड

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को पुलिस ने किया जागरूक

देहरादून। सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के बढ़ते विरोध को देखते हुए अब दून पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए आज ग्रांउड में उतर कर आर्मी व अन्य फोर्स आदि की तैयारी कर रहे छात्रों को जागरूक किया गया।
इस क्रम में आज कैंट कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के महिंद्रा ग्राउंड पर आर्मी व अन्य फोर्स आदि की तैयारी कर रहे युवाओं को भारत सरकार द्वारा जारी अग्निपथ योजना’ के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित हो रही अधूरी जानकारी एंव अफवाहों से सावधान रहने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही सूचित किया गया कि अधूरी जानकारी एंव अफवाहो में आकर युवा कोई ऐसा अनुचित व असंवैधानिक कार्य न करें जिससे कि उनके भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। वहीं दूसरी ओर कोतवाली ऋषिकेश द्वारा भी डिग्री कालेज ऋषिकेश ग्राउंड सहित अन्य ग्रांउड में पहुंच कर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को जागरूक किया गया है।
वहीं, डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर शनिवार को एसपी सिटी सरिता डोभाल ने युवाओं से संवाद करते हुए उन्हें अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को कहा कि वह किसी तरह के बहकावे में न आएं और आधी अधूरी जानकारी के कारण कोई ऐसा काम न करें जो संविधान और कानून के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 4 साल सेना में अग्निसेवा करने वाले युवाओं को पुलिस तथा अन्य नौकरियों की भर्ती में प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को कोई शंका है तो उसका समाधान जाने। हिंसा और बेवजह के आंदोलन से दूर रहें।

Related posts

18 को केदारनाथ और 19 मई को बदरीनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

News Admin

वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया वन दिवस, प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

Anup Dhoundiyal

आई.आई.टी. मुम्बई के सहयोग सेयूसर्क ने आयोजित की शिक्षकों हेतु आई.सी.टी. पर प्रशिक्षण कार्यशाला

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment