Breaking उत्तराखण्ड

बिंदाल नदी की मरम्मत एवं सुधार का पैसा लगभग 4 करोड़ शासन ने रोकाः आप पार्टी

-’मानसून के मद्देनजर रविन्द्र आंनद ने की सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात’
– कैंट विधानसभा में हर वर्ष बिंदाल नदी में आती है आपदाः रविन्द्र आनंद

’देहरादून।’ आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी एवं पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा रविंद्र सिंह आनंद ने यमुना कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश लांबा से मुलाकात कर मॉनसून के मद्देनजर जलभराव की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया। श्री आनंद ने बताया कि प्रतिवर्ष मानसून के चलते बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ने से इससे सटे इलाके जिनमें गोविंदगढ़, गांधीग्राम, सत्तोवाली घाटी, न्यू पटेल नगर, शास्त्री नगर खाला,एवं कावली से लेकर कारगी तक बाढ़ का प्रकोप बढ़ जाता है एवं प्रतिवर्ष बारिश के पानी से भारी नुकसान होता है। उन्होंने सिंचाई विभाग के ढुलमुल रवैया को लेकर भारी नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि वे पिछले 5 वर्षों से सिंचाई विभाग के इस रवैया को देख रहे हैं और हर वर्ष बरसात के आने पर सिंचाई विभाग द्वारा काम चलाऊ प्रबंध किए जाते हैं और अब बरसात सर पर है और उन्हें यह चिंता है की बरसात के चलते किसी गरीब के घर का नुकसान नहीं होना चाहिए।
इस पर अधिशासी अभियंता राकेश लांबा द्वारा अवगत कराया गया की पिछले वर्ष रविंद्र आनंद द्वारा इस संबंध में मुलाकात के बाद उन्होंने बिंदाल नदी की समस्या को लेकर एक डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी थी जिसमें छोटी बिंदाल नदी के नालों की मरम्मत एवं बड़ी बिंदाल नदी के जमीनी स्तर को नीचा करने यानी बेड खाली करने का कार्य मुख्य रूप से था जिसमें कर्मनाशा 1.29 करोड़ व 2.76 करोड़ की लागत का है जिसमें शासन स्तर से अब तक फंड रिलीज नहीं किया गया है और महज 15 लाख रुपए की धनराशि ही सिंचाई विभाग को दी गई है। इस पर रविंद्र आनंद ने नाराजगी जताते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के प्रति कितनी संवेदनशील है इसका पता इस बात से चलता है कि पिछले 5 वर्षों से वह सिंचाई विभाग के चक्कर काट रहे हैं और सरकार व शासन द्वारा फंड रिलीज नहीं किया जा रहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता से आग्रह किया कि बरसात के चलते किसी गरीब के घर में पानी ना घुसे इसके लिए वे विशेष कदम उठाए और अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें आश्वस्त भी किया गया। इस दौरान रविन्द्र आनन्द के साथ अरुण सूद, बी एम शर्मा, हरि पेटवाल सहित कई अन्य क्षेत्रवासी शामिल थे।

Related posts

जम्मू -काश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ क्षेत्रीय पुलिस बैठक हुई आयोजित,सी एम ने किया सम्बोधित

News Admin

टेक्नॉलोजी को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना जरूरीः सीएम 

Anup Dhoundiyal

बच्चों संग मनाया गया हर घर तिरंगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment