Breaking उत्तराखण्ड

छात्राओं को मिलेगी साइकिल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे सीएम धामी

काशीपुर। आज एक जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर की ओर कन्या श्री साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएंगी। रोटरी क्लब की मानें तो इसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं को शिक्षित करना है।
रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की समाजसेवी संस्था है। विश्व के तमाम देशों में इसकी शाखाएं हैं। साल 1905 में रोटरी क्लब का गठन हुआ था। उन्होंने बताया कि 117 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला रोटरी की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बन रही हैं, वो एक जुलाई को अपना कार्यभार ग्रहण करने जा रही हैं। इसी को देखते हुए एक जुलाई को देशभर में महिलाओं के लिए कन्या श्री योजना के तहत साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पूरे देश में 2100 छात्राओं को साइकिल वितरित की जाएंगी। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इन साइकिलों का वितरण कक्षा नौ सै कक्षा 12 तक की छात्राओं को किया जाएगा।

Related posts

शीतलहर की चेतावनी-अभी सूखी ठंड से राहत नहीं

News Admin

जीवाश्म ईंधन से नवीकरणीय ईंधन की ओर बढ़ने की यात्रा में आईआईपी का अहं योगदान: CM

Anup Dhoundiyal

मामूली विवाद में दोस्त ने ही की थी दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment