Breaking उत्तराखण्ड

बस का हुआ ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ के टला बड़ा हादसा

रुद्रप्रयाग। जिले में मुख्य बाजार के निकट एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान चार अन्य यात्री वाहन भी बस की चपेट में आ गए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को ऑल वेदर सड़क के किनारे बनी नाली से टकरा दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान जाम की स्थिति भी बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कर्णप्रयाग की ओर से आ रही यात्रियों से भरी बस के जिला मुख्यालय स्थिति पेट्रोल पंप के पास ढलान में ब्रेक फेल हो गये। ब्रेक फेल होने के बाद बस में सवार यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ब्रेक नहीं लगने से बस तीन से चार वाहनों से टकरा गई। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को ऑल वेदर सड़क किनारे बनी नाली से टकरा दिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस में गुजरात के 15 से 18 यात्री सवार थे, जो बदरीनाथ भगवान के दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल जयपाल नेगी ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा, जबकि घटना के बाद लगे जाम को भी खुलवाया। उन्होंने बताया कि बस बदरीनाथ से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के बाद ट्रैफिक को खुलवाया गया है। इससे पहले बीती 28 मई को केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों से भरी बस मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास सुरक्षा दीवार से टकरा गई थी। घटना के बाद बस चालक बेहोश हो गया था, जबकि वाहन में सवार कई लोग घायल हुए थे।

Related posts

स्पीकर अग्रवाल व मंत्री धन सिंह ने किया स्मार्ट कक्षों का शिलान्यास

Anup Dhoundiyal

परिवहन विभाग को नौ महीने में 20 करोड़ का नुकसान, जानिए कारण

News Admin

आपदा प्रबंधन को लेकर डीएम व एसएसपी ने ली बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment