Breaking उत्तराखण्ड

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार प्रशासन अलर्ट

हरिद्वार। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। इसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं। कांवड़ मेले को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 6 तारीख को हमारी उत्तराखंड के साथ लगने वाले अन्य राज्यों के जिले जहां से ज्यादातर कांवड़िये आते हैं। उनके साथ मीटिंग है, जैसे हरियाणा राज्य, यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर जिलों के एसएसपी और डीएम के साथ एक मीटिंग रखी गई है। जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं 7 जुलाई को देहरादून में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले को लेकर एक बैठक लेंगे। जिसमें कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि इस बार कांवड़ मेले में कावड़ियों की तादाद ज्यादा होने की संभावना है। इसको लेकर पुलिस के साथ भी एक मीटिंग रखी जाएगी। जिससे आपसी तालमेल के साथ सकुशल कांवड़ यात्रा को संपन्न कराया जा सके। 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

Related posts

किसानों के समर्थन में आप कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च

Anup Dhoundiyal

रानीपोखरी में टूटे पुल को लेकर कर्नल कोठियाल बोले-सरकार मौका दे तो 48 घंटे में बना देंगे वैली ब्रिज

Anup Dhoundiyal

हरिद्वार हर की पैड़ी के पास पंतदीप पार्किंग पर बने पुल के ऊपर चढ़ा कावड़िया कावड़िये के पुल पर चढ़ने से प्रशासन में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे आला अधिकारी कावड़िया किस बात को लेकर चढ़ा पुल पर अभी नहीं लगा है पता पुलिस प्रशासन कांवड़ियों को नीचे उतारने की जद्दोजहद मौके पर इकट्ठा हुई कांवरियों की भारी भीड़

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment