Breaking उत्तराखण्ड

प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने अलकनंदा में लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाई जान

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस ने अलकनंदा नदी में डूब रही युवती को अपनी जान पर खेलकर सकुशल बचाया है। युवती पूर्व में गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकी है। बताया जा रहा है कि  युवती ने प्रेम प्रसंग में आकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस युवक से इस बाबत पूछताछ करने की बात कर रही है।
सोमवार को अल्मोड़ा की एक युवती ने श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर बने श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। थोड़ी देर में युवती बचाओ बचाओ चिल्लाने लग गई। युवती की आवाज श्रीनगर परियोजना में कार्यरत लोगों ने सुनी तो तत्काल इसकी सूचना जल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवानों ने नदी में छलांग लगाकर युवती को डूबने से बचाया और उसका सकुशल रेस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती अल्मोड़ा की रहने वाली है। युवती पूर्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा रही है। साथ ही विश्वविद्यालय के एक छात्र संगठन में सक्रिय भी रही है। युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि प्रेम प्रसंग के चलते मानसिक तनाव में आकर उसने ये कदम उठाया था। युवती श्रीनगर मार्कशीट में करेक्शन कराने आई थी। फिलहाल युवती को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related posts

प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब में लिया गुरू महाराज का आशीर्वाद

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री धामी ने किया उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के पदाधिकारियों ने की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment