Breaking

मंत्री चंदन रामदास ने किया अनुबंधित ढाबे का निरीक्षण

देहरादून। परिवहन मंत्री चंदन राम दास दिल्ली से स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देहरादून आते हुए उन्होंने रास्ते में अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यह साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने यात्रियों से बातचीत कर उनके सुझाव भी लिए।
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने खतौली स्थित परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ढाबे पर रुकने वाली रोडवेज बस की सवारियों से भी बातचीत की। यहां मिलने वाले खाने और सफाई व्यवस्था का भी उन्होंने हाल जाना। यही नहीं ढाबे पर खाने की गुणवत्ता को बेहतर रखने और रेट लिस्ट के लिहाज से ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बता दें परिवहन मंत्री चंदन राम दास का विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसके बाद उन्हें पहले देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें दिल्ली मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया था। उसके बाद से ही परिवहन मंत्री दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

Related posts

मुंबई में तीन दिवसीय ओटीएम का हुआ शुभारंभ, उत्तराखण्ड पर्यटन कर रहा प्रतिभाग

Anup Dhoundiyal

प्रगतिशील पार्टी की सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर उत्तराखंड को पूर्ण शराबमुक्त कर दिया जायेगा

Anup Dhoundiyal

एसटीपी से गंदा पानी छोड़ने पर होगा मुकदमा दर्ज ,कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment