Breaking उत्तराखण्ड

भारी बारिश के चलते दो मकान ढहे

टिहरी। बौराड़ी स्टेडियम के पास भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से दो मवेशी मलबे में दब गए। इसके साथ ही दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य किया।
उत्तराखंड में भारी बारिश से हो रहे भूस्खलन से लगातार मार्ग बाधित हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरकाशी में बारिश से गंगोत्री हाईवे पर थीरांग के पास मलबा आने से बंद हो गया है। भूस्खलन से मार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लग गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है। प्रदेश के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट और 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्काल मौसम पूर्वानुमान, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर और अल्मोड़ा के लिए येलो और नैनीताल, चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Related posts

छह लाख के पार पहुंची चारधाम यात्रियों की संख्या

News Admin

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम तत्काल बहाल की जायः करन माहरा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment