Breaking उत्तराखण्ड

सरेंडर राशन कार्डों के बदले जरूरतमंदों को कार्ड मुहैया कराने में तेजी लाए सरकारः मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के अपात्र धनाढ्य लोगों से अंत्योदय/बीपीएल राशन कार्ड सरेंडर कराए  गए थे, जिनकी संख्या लगभग 60-70 हजार है, लेकिन अब तक सरेंडर राशन कार्ड गरीब जरूरतमंद परिवारों को शत -प्रतिशत निर्गत नहीं हो पाए, जिस कारण हजारों टन  सरेंडर खाद्यान्न गोदामों की शोभा बढ़ा रहा है। अगर ये सरेंडर खाद्यान्न जरूरतमंदों को निर्गत हो जाता तो इस बरसात के सीजन में दिहाड़ी- मजदूरी  करने वाले गरीबों को काफी राहत मिलती। नेगी ने कहा कि प्रदेश के 60-70 हजार परिवारों को अगर शीघ्र राशन कार्ड निर्गत हो जाते हैं तो उन परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिल सकती है। मोर्चा शीघ्र ही इस मामले को लेकर शासन में दस्तक देगा।

Related posts

तीन दिवसीय गढ़वाल दौरे पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

पहाड़ी रूट पर यात्रियों को होगी परेशानी, नहीं चलेंगी रोडवेज की 14 बसें

News Admin

तीन तालक मामले में चर्चा में आई निदा खान थामेंगी भाजपा का दामन

News Admin

Leave a Comment