Breaking उत्तराखण्ड

इस रक्षाबंधन पर शॉप्सी के साथ दें भाई-बहन के संबंधों को और मजबूती

देहरादून। अगस्त (श्रावण) माह में मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों के बीच अगाध प्रेम का प्रतीक होता है। राखी प्यार का वो अनमोल बंधन है जिसे एक बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है और बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। अगर आप भी इस सोच में पड़े हैं कि इस बार बहन को उपहार में क्या दें तो शॉप्सी बाय फ्लिपकार्ट ने आपके लिए खासतौर से चुनी हुई राखियां और कॉम्बो ऑफर्स की पेशकश की है। शॉप्सी आपके लिए लेकर आए हैं तरह-तरह की किफायती, फैंसी और यहां तक की मंहगी तथा साधारण किस्म की राखियां, यानी शॉप्सी पर सभी के लिए राखियां उपलब्ध हैं जिनकी कीमत सिर्फ 39 रु से शुरू हो रही है! राखी के लिए देखें ये 5 विकल्प। और जानते हैं बोनस क्या है? ये आपकी जेब के लिए भी भारी नहीं हैं। पारंपरिक राखी को आधुनिकता और टिकाऊ बनाने वाली ब्रेसलैट राखियां किसी कूल एक्सेसरी की तरह हैं! इन राखियों को भाइयों की कलाइयों पर बांधकर आप न सिर्फ स्टाइल कोशेंट बढ़ाते हैं बल्कि यह संदेश भी देते हैं कि भाई-बहन का रिश्ता अटूट और अमर है। शॉप्सी पर इसे पाएं 89 रु की शुरुआती कीमत पर। यह गूरमे च्वॉइस उन भाई-बहनों के लिए अच्छा विकल्प है जिन्हें इस त्योहार पर चॉकलेट का स्वाद भी लुभाता है। इसमें ढेरों विकल्प मौजूद हैं और अपनी पसंद की राखियां और चॉकलेट खरीद सकते हैं, यहां तक कि आप अपनी पसंद के मुताबिक कॉम्बो को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं, जो आपके खास रिश्तों के अनुरूप हो। शॉप्सी पर इसे पाएं 99 रु की शुरुआती कीमत पर।

Related posts

पर्यटन मंत्री महाराज ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत

Anup Dhoundiyal

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को सीएम ने दिलाई विधायकों व अफसरों को शपथ

Anup Dhoundiyal

हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाया जाएगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment