Breaking उत्तराखण्ड

सरकारी इंतजाम ने निराश लोगों ने खुद तैयार किया नदी का पुल

थत्यू। आखिरकार सरकारी इंतजाम का इंतजार छोड़कर गांव वालों ने जैसे-तैसे खुद पुल तैयार कर लिया, जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। यह वैकल्पिक व्यवस्था वाला पुल अगलाड नदी में ग्रामीणों द्वारा बल्लियों पर खड़ा लकड़ी का पुल भले ही मजबूत न हो, पर गांव वालों के साहस और एकजुटता का परिचायक है। इस पुल को दो दिन पहले ही बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक की।
भवान बाजार के निकटवर्ती गांव गवाणा, तोगी, दामणी व बांडाचक के लगभग दो हजार की जनसंख्या वाले गांव के लोगों ने गांव के लिए पुल नहीं होने का कारण ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधन से लकड़ी का पुल बना डाला।
आपको बता दें इस समय अगला नदी उफान पर होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बीमार लोग, स्कूली बच्चों, गर्भवती महिलाओं को नदी पार करने में होती है। जिससे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को आईना दिखाते हुए स्वयं अपने संसाधनों से 1 दिन में ही लकड़ी का पुल बना डाला। तो वहीं ग्रामीण रविंद्र नेगी दलवीर रमोला ने कहा कि एक और सरकार आजादी का अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जौनपुर ब्लॉक के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं में सड़क व पुल सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है।

Related posts

भर्ती धांधली के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Anup Dhoundiyal

दिल्ली-15 से 22 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी दिल्ली आने वाली 80 ट्रेनें 57 ट्रेनों के बदले गए रास्ते,दिल्ली से तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच चल रहा है काम,पांचवीं और छठी रेल लाइन शुरू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का हो रहा है काम

Anup Dhoundiyal

सीएम के निर्देश पर सिंचाई नहर निर्माण में अनियमितता की जांच करेगी तीन सदस्यीय कमेटी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment