Breaking उत्तराखण्ड

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने केदारनाथ में पूजा अर्चना कर बाबा केदार के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से बातचीत भी की. साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं। इससे पहले सांसद ने बुधवार को कालीमठ में पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने गांवों का भ्रमण भी किया। गुरुवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सुबह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के आचार्य वेदपाठियों के साथ ही तीर्थपुरोहितों ने गढ़वाल सांसद से मुलाकात की। तीर्थपुरोहितों ने सांसद को अपनी समस्याएं बताई। करीब एक घंटे केदारनाथ में बिताने के बाद तीरथ सिंह रावत वापस लौटे। वापसी में सांसद ने अगस्त्यमुनि में बैठक ली। इससे पूर्व तीरथ सिंह रावत ने गुप्तकाशी, तिलवाड़ा आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं एवं जनता से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। क्षेत्रीय लोगों ने सांसद को विभिन्न समस्याओं के ज्ञापन प्रेषित किये। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, बीकेटीसी के प्रभारी कार्याधिकारी आरसी तिवारी सहित बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित एवं जनता मौजूद रही।

Related posts

शिवसैनिकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं छात्र-छात्राएं

Anup Dhoundiyal

शिव कथा के दौरान कार्तिकेय ने किया तारकासुर का वध

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment