Breaking उत्तराखण्ड

डीएम ने राहत शिविर का निरीक्षण किया

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ सौंग नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को रायपुर थानो मार्ग पर आवाजाही खोलने हेतु व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मालदेवता राजकीय जूनियर हाईस्कूल में बनाये गए शिविर का निरीक्षण करते हुए वहां ठहराये गए प्रभावित लोगों परिवारों का हाल-चाल जाना। तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावितों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारी समुचित मूलभूत व्यवस्थाएं बनाए रखें। उन्होंने प्रभावितों हेतु भोजन, रहने आदि व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु टीम को उपकरण एवं दवाईयों सहित मौके पर मौजूद रखने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभावित परिवारों हेतु पर्याप्त मात्रा में राशन तथा भोजन के पैकेट बनवाते हुए जो लोग शिविर तक नहीं आ पा रहे हैं उनको भोजन के पैकेट पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर राहत बचाव कार्य का सम्पादन कर रहे है।

Related posts

मुख्यमंत्री तो मुख्य सेवक हैं, राजतन्त्र तो कांग्रेस मेंः चौहान

Anup Dhoundiyal

’महाराज ने महासू देवता से की प्रदेश की खुशहाली की कामना’

Anup Dhoundiyal

स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को समयवद्ध, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करेंः डीएम 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment