Breaking उत्तराखण्ड

सेल्फी लेने के दौरान किशोर नदी में गिरा, मौत

उत्तरकाशी। जोशियाड़ा बैराज के पास मंगलवार सुबह सेल्फी लेते वक्त एक किशोर का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी  में जा गिरा। इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में किराए की कमरे में रह रहा डुंडा ब्लॉक के धनारी फोल्ड स्थित बमणगांव का 15 वर्षीय मनीष उनियाल पुत्र दुर्गा प्रसाद मंगलवार सुबह बुखार की शिकायत पर दवाई लेने उत्तरकाशी बाजार गया था। वापसी के दौरान जोशियाड़ा बैराज पर सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा। आसपास खड़े लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर किशोर को बाहर निकाला और 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बमणगांव का 15 वर्षीय मनीष उनियाल गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पढ़ता था। वह, परिजनों के साथ जोशियाड़ा में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Related posts

महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

Anup Dhoundiyal

भाजपा ने प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई

Anup Dhoundiyal

आर्यन स्कूल में आयोजित हुई इंटर-हाउस शेक्सपियर स्पीच प्रतियोगिता

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment