Breaking उत्तराखण्ड

विधायक विनोद चमोली ने गिनाई केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां

देहरादून। हरिद्वार में प्रथम बार भाजपा के पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के निर्वाचित होने तथा पंचायत चुनाव में सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व को देते हुए धर्मपुर विधायक चमोली ने आज भाजपा महानगर कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा मीडिया के समक्ष रखा। श्री चमोली ने कहा कि 2015 के कांग्रेस शासनकाल में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती घोटाले में एसटीएफ जांच बैठा कर यूके एस एस एस सी के तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव व परीक्षा नियंत्रक की गिरफ्तारी साबित करती है कि दोषी कितना ही बड़ा अधिकारी हो कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति, भाजपा राज में भ्रष्टाचारी छूटेगा नहीं। चमोली ने कहा कि स्नातक भर्ती पेपर लीक मामले में भी रिकॉर्ड 42 गिरफ्तारियां हुई है जिनमें 21 के खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया गया है भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु मुख्यमंत्री धामी ने कार्यवाही करने का बड़ा साहस दिखाया है।
विधायक विनोद चमोली ने राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध एप 1064 आरंभ करने, गढ़वाल कुमाऊं की दूरी कम करने हेतु अफजलगढ़ बाईपास के निर्माण, मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का राष्ट्रीय अवार्ड मिलने, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम होने, टनकपुर बागेश्वर एवं डोईवाला से गंगोत्री, यमुनोत्री रेल लाइन हेतु सर्वे पर भारत सरकार द्वारा सहमति मिलने, राज्य में बीएसएनएल के 1206 मोबाइल टावर की स्वीकृति, चारधाम सर्किट के अंतर्गत सभी मंदिरों एवं गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे एवं परिवहन सुविधाओं में विस्तार, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे निर्माण तथा वोकल फार लोकल पर आधारित एक जनपद दो उत्पाद योजना, किसानों की लिए 3 लाख रुपए तक बिना ब्याज का ऋण, 80ः सब्सिडी पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने हेतु फार्म मशीनरी बैंक योजना आरंभ करने तथा राज्य सरकार की और अनेक सफल योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए इन्हें भाजपा सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि राज्य में पुष्कर धामी एवं केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार चहूंमुखी विकास के लिए कार्य कर जनता का निरंतर आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। केंद्र एवं राज्य दोनों जगह भाजपा सरकार होने का लाभ उत्तराखंड को निरंतर मिल रहा है। पत्रकार वार्ता में भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, सह सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ कपूर, मंडल अध्यक्ष विजय थापा, धर्मपाल रावत, संदीप मुखर्जी, विजय भट्ट उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तराखंड पयर्टन की दिशा में महत्वपूर्ण घोषणा, टिहरी झील पर भी उतरेगा सी प्लेन

News Admin

आवासीय कॉलोनी मंे गुलदार दिखने से दहशत

Anup Dhoundiyal

बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकिल से हैरतअंगेज करतबों का किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment