Breaking उत्तराखण्ड

हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए पायलट का शव पहंुचा जौलीग्रांट

देहरादून। केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलट अनिल सिंह का शव बुधवार को जौलीग्रांट भेजा गया। धाम में हुए इस हादसे के बाद से यात्रियों में दहशत है। बता दें, केदारनाथ से दर्शन करने के बाद छह यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी (मस्ता) आ रहा आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे के बीच पहाड़ी से टकराने से क्रैश हो गया था।
हेलीपैड से टेकऑफ करते ही दो मिनट बाद यह हादसा हो गया। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु राज्य के हैं। मृतकों में चार महिलाएं हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के छह यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद सभी को हेलीकॉप्टर से लौटना था। पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 34 मिनट पर आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी (मस्ता) के लिए उड़ान भरी लेकिन गरूड़चट्टी देवदर्शनी में घने कोहरे के बीच हेलीकॉप्टर के पायलट को सही दिशा नहीं दिखाई दी और 11 बजकर 36 मिनट पर हेलीकॉप्टर अचानक पहाड़ी से टकरा गया और क्रैश होकर जमीन पर जा गिरा।

Related posts

कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड के डाक्टरों में आक्रोश

Anup Dhoundiyal

केदारघाटी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख की धनराशि स्वीकृत की

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कसी कमर, अभी करना पड़ेगा इंतजार

News Admin

Leave a Comment