Breaking उत्तराखण्ड

दर्जनों सेवानिवृत कर्मियों ने ली बीजेपी की सदस्यता, दो पूर्व सीएम के रिश्तेदार भी हुए शामिल

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल होने पर सबका स्वागत करते हुए उम्मीद जाहिर कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में सभी सहभागी बनेंगे। पार्टी में शामिल होने वालों में यूपी के दो-दो पूर्व सीएम स्वर्गीयमुलायम सिंह यादव व स्वर्गीय नरेश यादव के पारिवारिक सदस्यों के नाम भी शामिल हैं।
प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते
हुए कहा कि सभी समाज हित में हमेशा सक्रिय रहने वाले लोग है, सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करने वाली भाजपा को उत्तराखंड व राष्ट्र निर्माण में  सबके सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा आज बिजली, पानी, सड़क व अन्य सभी क्षेत्रों में विकास की नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी आप सभी लोगों की विशेषज्ञता के अनुसार प्रदेश की योजनाओं को बनाने में सभी के सकारात्मक सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
श्री भट्ट ने राज्य निर्माण में सरकारी कर्मचारियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि सबके सहयोग से हमारा प्रयास प्रदेश को हड़ताली प्रदेश की छवि से बाहर निकालकर 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में बढ़ना। इस मौके पर शामिल हुए सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद रमोला ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट की प्रेरणा व पार्टी की राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित होकर हम सब ने पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी द्वारा जो भी कार्य या जिम्मेदारी हमें सौंपी जाएगी उसे वह प्राणप्रण से पूरा करने का प्रयास करेंगे।
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय राम नरेश यादव के दामाद एवं सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता रहे ई0 एन के यादव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ, पूर्व सीएम मुलायम सिंह की बहू अर्पणा यादव के चाचा ज़िला संख्या अधिकारी पद से सेवा निवृत हुए एमएस बिष्ट, रमेश चंद रमोला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, इंजीनियर हरीश चंद्र नौटियाल, एम एस बिष्ट, डॉ आर सी डिमरी, इंजीनियर कमल सिंह रावत, इंजीनियर राजे सिंह चौधरी, ई0 आर सी उनियाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, ई0 के एल भट्ट, ई0 एस सी शर्मा, ई0 कृष्ण अवतार, ई0 बी एस बिष्ट, सोहन पाल सिंह परमार, वी एस नेगी, राकेश थपलियाल, मंगलेश व्यास, समेत अनेक वरिष्ठ कर्मचारी शामिल थे। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट, मधु भट्ट, सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह नेगी, संजीव वर्मा, दिनेश सती, एन एस गुसाँई आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

यमुनोत्री हाईवे पर फिर भूधंसाव, कई वाहन फंसे

Anup Dhoundiyal

अधेड़ की हत्या कर शव नाले में फेंका

Anup Dhoundiyal

क्यू.एस. स्टार रेटिंग्स में फाइव स्टार्स प्राप्त करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना के.आई.आई.टी.

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment