Breaking उत्तराखण्ड

पंद्रह लाख की स्मैक सहित दो लोग गिरफ्तार

हरिद्वार। ड्रग्स मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत चलाये जा रहे अभियान के चलते पुलिस को कल देर शाम खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो लोगों को दबोच कर उनके पास से 15 लाख की स्मैक बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीती शाम थाना श्यामपुर तथा सीआईयू व एडीटीएफ को सूचना मिली कि कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थाे सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में चौकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। टीम द्वारा जब उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान टीम ने उनके पास से 150 र्ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी लंढौरा मंगलौर व मेहताब पुत्र स्व. कयूम निवासी लक्सर हरिद्वार बताया। बताया कि यह स्मैक उन्होंने धामपुर (बिजनौर) से सचिन नाम के व्यक्ति से खरीदी है, जिसके बारे में हरिद्वार पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रूपये बतायी जा रही है।

Related posts

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कुमाऊ विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि से सम्मानित

News Admin

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

आईएसबीटी देहरादून की सडक परियोजना के लिए 48 करोड़ रु की स्वीकृति पर दी सहमति

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment