Breaking उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में जल्द शुरू होगी फिल्म चरण की शूटिंग

ेंदेहरादून। बाॅलीवुड की फिल्म चरण की लगभग 25 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। बाकी की 75 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में उत्तराखण्ड के जानेमाने रंगकर्मी व कलाकर धन्यजय कुकरेती हैं। कहानी सामाजिक विषय पर आधारित है। फिल्म की पूरी कहानी उन्ही के इर्द-गिर्द घूम रही है। इसके अलावा इस फिल्म में अन्य कई कलाकार उत्तराखण्ड मूल के है। इस फिल्म के निर्माता दिलीप कुमार शर्मा एक व्यवसाई और समाज सेवी है। फिल्म का निर्देशन राज संधू और अन्यजय कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया है।
इस मौके पर फिल्म के निर्माता दिलीप कुमार शर्मा ने कहा कि भारत की संास्कृतिक विरासत की दुनियां में उसकी अलग से एक पहचान है। इस फिल्म की कहानी भारत की सामाजिक व्यवस्था पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बाॅलीवुड में अब क्षेत्रीय मुद्दों को तरजीह दी जाने लगी है। नहीं तो पहले बाॅलीवुड की फिल्म सिर्फ मनोरंजन का साधन मात्र बनकर रहे गयी थी। किन्तु आधुनिक युग में अब फिल्मों में भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं पहनावा आदि को फिर से तरजीह दी जाने लगी है। जो कि फिल्मों के लिहाज से एक स्वस्थ्य परम्परा है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी भारत की सामाजिक व्यवस्था पर आधारित फिल्मे बनाने में अपनी रूची दिखाएंगे।

Related posts

बाबा केदार से पूछेंगे हरीश रावत, भगवान कहां गलती हुई

News Admin

पहले ही बदला था कांग्रेस का स्वरूप, अब इंडियन नेशनल के बजाय इंडियन करप्शन पार्टीः भट्ट

Anup Dhoundiyal

रेस्क्यू के दौरान केदारनाथ में भी हुए थे तीन हेलीकॉप्टर क्रैश

News Admin

Leave a Comment