Breaking उत्तराखण्ड

मत्स्य विभाग का मानसिक दिवालियापन, बना दिए 25 सहायक निदेशकः मोर्चा

-पूर्व में ढांचे में थे 7 पद, फिल्ड अधिकारियों के पद सृजित करने के बजाय ऐसा कृत्य मात्र साजिश
-छोटे से विभाग में इतने सहायक निदेशक क्या झक मारेंगे, क्या विभाग झेल पाएगा इतना वित्तीय भार

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कुछ माह पूर्व मत्स्य विभाग ने अपने खास अधिकारियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से पूर्व में विभागीय ढांचे में मौजूद  सहायक निदेशक के 7 पदों को बढ़ाकर 25 कर दिया गया, जोकि विभाग के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
इस कृत्य से सरकार पर वित्तीय भार बढ़ेगा। विभाग को चाहिए था कि तहसील-ब्लॉक स्तर पर फिल्ड अधिकारियों एवं मत्स्य विकास अधिकारियों के पदों का सृजन करते, जिससे धरातल पर मत्स्य संबंधी कार्यों में तेजी आती। हैरान करने वाली बात यह है कि विभागीय ढांचे में जेष्ठ मत्स्य निरीक्षक के 28 पद और मत्स्य निरीक्षकों के 62 पद थे, जिनमें कोई वृद्धि नहीं की गई और न ही अन्य पदों में वृद्धि की गई। मोर्चा शीघ्र ही विभागीय ढांचे में पुनर्गठन कराए जाने को लेकर शासन/सरकार से वार्ता करेगा। पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह, विजय राम शर्मा व के.सी. चंदेल मौजूद रहे।

Related posts

स्मार्ट सिटी पोर्टल में सरकार के आदेश नहीं हो रहे अपडेट

Anup Dhoundiyal

पुलिस ने उपद्रवियों को चिन्हित करने में पूरी ताकत झोंकी

Anup Dhoundiyal

युवा उद्यमी मोहित मैठाणी ने स्थापित किया स्वरोजगार का अनूठा मॉडल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment