Breaking उत्तराखण्ड

करोड़ों की लागत से बना पुल का हिस्सा ढहा, आवाजाही प्रभावित

देहरादून। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भोपालपानी में करोड़ों की लागत से बनाए गए पुल हिस्सा टूटने से आज सुबह यहां बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर यहंा आवाजाही रोकी गयी और वैकल्पिक मार्ग चालू किया गया।
थानो रोड पर बना भोपालपानी पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त था। आज उसका एक और हिस्सा नीचे गिर गया है, जिस कारण दोनों तरफ से आवजाही बंद कर दी गई। हालाकि पुल का एक हिस्सा टूटने के दौरान कोई जन हानि नहीं हुई है। इससे पहले देहरादून-थानो संपर्क मार्ग पर भोपालपानी पुल धंसाव को लेकर उठे विवाद के बीच मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) ने जांच पूरी करने के साथ ही रिपोर्ट प्रमुख अभियंता को सौंप दी थी। मुख्य अभियंता की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि फिलहाल पुल को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। तकनीकी विशेषज्ञों की जांच में पुल की दीवारें पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं। प्रमोद कुमार का यह भी कहना था कि जल्द ही धंसाव वाले इलाके की मरम्मत कर पुल पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। मुख्य अभियंता ने कहा था कि पुल की दीवारों को तोड़ने के साथ ही नए सिरे से बनाने या किसी भी प्रकार के निर्माण की कोई जरूरत नहीं है।

Related posts

सरकार! भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारियों पर मेहरबानी क्योंः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

उधमसिंहनगर-सितारगंज पुलिस हिरासत में हुई मौत का मामला,एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह ने सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित,चोरी के आरोप में धीरज राणा नाम के युवक की पुलिस हिरासत में हुई थी मौत,पुलिस ने युवक की मौत को बताया था आत्महत्या

Anup Dhoundiyal

देव-डोलियों का कुम्भ स्नान उत्तराखंड की देव संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयासः महाराज

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment