देहरादून। रायपुर पुलिस ने चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 लाख के गहने व एक लाख 54 हजार रूपये की नगदी बरामद की है। पकड़े गए चोरों में एक नाबालिग है जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है जबकि दूसरे चोर को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दोनों नशे की आदी है। अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए पड़ोसी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पवन सिंह ने थाना रायपुर में शिकायत की कि अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोडकर कमरे में रखी आलमारी का लॉकर तोडकर आलमारी में रखी सोने व चांदी की लाखों रूपये की कीमती ज्वैलरी व रूपये चोरी कर लिए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष कुन्दन राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने जब जानकारी हासिल की तो जहां पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं था और गली बंद होने के कारण वहां बाहर से आकर चोरी की घटना को अंजाम देना मुस्किल था। इसलिए पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए मोहल्ले में ही संदिग्धों पर नजर रखी। जिसके बाद खुलासा हुआ कि पड़ोस में ही रहने वाले राम संजय कुमार पुत्र संजय कुमार ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गये शत- प्रतिशत 3 तीन लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व एक लाख 54 हजार रूपये बरामद किए। चोरों ने यह समान व नगदी आदर्श कालोनी के पीछे जंगल की झाडियों से छुपाकर रखे थे। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 15 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत, उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, रमन बिष्ट, कांस्टेबल, दीपप्रकाश, सौरभ वालिया, दीपक कुमार, हेमराज सिंह, सन्तोष व किशनपाल शामिल रहे।