Breaking उत्तराखण्ड

19 किलो चरस के साथ ने तीन अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 19 किलोग्राम चरस बरामद हुई  है। एसटीएफ ने आरोपियों को चमोली जिले के थराली थाना क्षेत्र से पकड़ा है। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। एसटीएफ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन आरोपी चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी इलाकों में बेचते थे। एसटीएफ आरोपियों के पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि इस गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके। एसटीएफ की गिरफ्त में आए नशा तस्करों के नाम हुकुम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वर, अनिल सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर और चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पढ़ाईगौर खेत कपकोट जनपद बागेश्वर हैं।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम लगातार नशा तस्करों पर नजर रख रही है। इन तीनों तस्करों के पीछे एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट करीब पिछले एक महीने से लगी हुई थी। जैसे ही आज टीम को मौका मिला, उन्होंने तीन तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के मुताबिक तीनों आरोपी पिछले कई सालों से इस काम को कर रहे थे।
उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों प्रदेशभर में नशा तस्करांे के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिस का प्रयास 2025 तक उत्तराखंड को नशे से मुक्त कराना है। इसके लिए जहां एक तरफ पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है तो वहीं स्कूल और कॉलेज में जाकर भी जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि नशा तस्करों को डबल वार किया जा सके।

Related posts

जनहित में बारह महीने पाँच साल लगातार करता रहूंगा कार्य: आज़ाद अली

News Admin

मुख्यमंत्री का अभियान घर चलो ला रहा है प्रवासी उत्तराखंडियों के चेहरे पर खुशी

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव ने गर्भवती महिलाओं का मातृ वंदना योजना में पंजीकरण करवाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment