Breaking उत्तराखण्ड

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 9वाँ स्थान प्राप्त करने वाली दिव्या थलवाल को मंत्री ने किया सम्मानित

मसूरी। मसूरी में एक निजी होटल में प्रतापनगर जनकल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संघ लोक सेवा आयोग में ऑल इंडिया में 9वाँ स्थान प्राप्त करने पर दिव्या थलवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। मंत्री जोशी ने दिव्या थलवाल को शुभकामनाएं दी व उनके उज्वल भविष्य की कमाना की। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रतापनगर की बिटिया दिव्या थलवाल ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे प्रतिभावान युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वह अन्य युवा वर्ग को भी प्रेरणा मिल सके। इसके अलावा मंत्री जोशी ने प्रतापनगर वासियों द्वारा मंत्री जोशी के समाने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी रखा। जिस पर मंत्री जोशी ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने मसूरी गढ़वाल सभा की समस्या का शीघ्र समाधान को बात कही। इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रताप नगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद गीता कुमाईं, अजीत चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

स्वास्थ्य महकमे ने आयुष्मान कार्ड के आधार पर भर्ती कर इलाज कराने की सुविधा प्रदान कर दी है

Anup Dhoundiyal

प्रेमचन्द अग्रवाल ने देहरादून में स्थित अग्रकल्पा आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया

News Admin

लापता छात्राओं का अब तक सुराग नहीं

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment