Breaking उत्तराखण्ड

जोशीमठ मुद्दे पर मोहित उनियाल ने जयराम रमेश से की बात

देहरादून। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्रा में भारत यात्री मोहित उनियाल ने जोशीमठ शहर में जमीन धंसने से हजारों परिवारों को खतरा पैदा होने पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से विस्तार से वार्ता की। उन्होंने जोशीमठ की जनता की सुरक्षा तथा सभी परिवारों के सुरक्षित विस्थापन की मांग को राष्ट्र स्तर पर उठाने की अपील की। उनियाल ने कहा कि बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की वजह से उत्तराखंड के पहाड़ों पर संकट खड़ा हो रहा है, इन प्रोजेक्ट्स को तत्काल रोकने की मांग को लेकर कांग्रेस संगठन को बड़ा आंदोलन करना होगा। उनियाल ने बताया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इस बात के लिए आश्वस्त किया कि कांग्रेस संगठन भाजपा सरकार से इस समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करेगा। उन्होंने संवेदनशील पहाड़ों में हाइड्रो प्रोजेक्ट को लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा, उत्तराखंड सरकार पर स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए दबाव बनाया जाएगा। चर्चा के बाद जयराम रमेश जी द्वारा इस प्रमुख मुद्दे पर ट्वीट भी किया गया।

Related posts

फर्जी डिग्री मामले में रुद्रप्रयाग जिले के 10 शिक्षक बर्खास्त

Anup Dhoundiyal

आंदोलन को लेकर किशोर और प्रीतम के बीच खिंची तलवार

News Admin

योग और ध्यान वास्तविक सामंजस्य और शान्ति के आधारस्तंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment