Breaking उत्तराखण्ड

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने रखी सेना अस्पताल देहरादून में कैथलेब खोलने की माँग

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून दौरे पर पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जीटीसी हैलीपैड पर स्वागत किया। उन्होंने मुलाकात के दौरान देहरादून स्थित सेना अस्पताल में हृदयशास्त्र (कार्डियोलॉजी) की सुविधा उपलब्ध न होने कारण इस बिमारी से ग्रसित रोगियों को उपचार में आ रही दिक्कतों के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया।
मंत्री जोशी ने कहा कि देहरादून में लगभग 15 हजार सेवारत सैनिक के एवं 80 हजार भूतपूर्व सैनिक (परिवार सहित) निवासरत हैं। सेना अस्पताल, देहरादून में कार्डियोलॉजी से सम्बन्धित विभाग एवं कैथलेब की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण अन्य अस्पताल में जाने की स्थिति अक्सर पूर्व सैनिकों के सम्मुख रहती है। मंत्री जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के अनुरोध के दृष्टिगत सेना अस्पताल, देहरादून में कार्डियोलॉजी से सम्बन्धित विभाग (कैथलेब सुविधा सहित) की स्थापना की जाए।

Related posts

मुख्यमंत्री से मिले गायक दलेर मेहंदी

Anup Dhoundiyal

पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की रोज-रोज बढ़ाई जा रही कीमतों की मार से जनता त्रस्तः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

सचिवालय में बापू व शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment